Yashasvi Jaiswal and Arjun Tendulkar set to play in CK Nayudu Trophy for Mumbai| वनइंडिया हिंदी

2020-02-19 4,521

Mumbai have named a strong squad for the quarter-final of the U23 Col. CK Nayudu Trophy at the iconic Wankhede Stadium in Mumbai. Hardik Tamore has been named the skipper for the match against Pondicherry, scheduled to take place from February 22 to 25, 2020. The squad consists of some massive names in Yashasvi Jaiswal, Arjun Tendulkar and Sarfaraz Khan.

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का सेलेक्शन हुआ है. सीके नायडू ट्रॉफी के लिए अर्जुन का चयन हुआ है. मुंबई की अंडर-23 टीम की ओर से अर्जुन तेंदुलकर खेलते हुए नजर आएँगे. इस टीम में अर्जुन तेंदुलकर के साथ उनके साथी खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल भी खेलते हुए नजर आएँगे. मुंबई के सेलेक्टर्स ने पांडिचेरी के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टॉप आर्डर बल्लेबाज हार्दिक तामोरे को कप्तान बनाया गया है. जबकि स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. ऑलराउंडर के तौर पर अर्जुन तेंदुलकर को तरजीह दी गयी है. बता दें, अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज हैं.

#YashasviJaiswal #ArjunTendulkar #Mumbai